
Funny Shayari – मजाकिया शायरी
तुम्हारी निगाह
सुना है तुम्हारी निगाह से लोग कत्ल होते हैं ” मिर्ज़ा “
ज़रा इक नज़र मेरी बीवी को भी देखो , वो मुझे अच्छी नहीं लगती
Funny Shayari on wife – मजाकिया शायरी – मेरी बीवी को भी देखो
लब पे आती है दुआ
जानता हूँ ” मिर्ज़ा ” के नहीं हो सकती ऐस्वर्या , कटरीना या प्रीती जिंटा मेरी
फिर भी लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
Funny Shayari on Filmi Actress – मजाकिया शायरी – नहीं हो सकती ऐस्वर्या , कटरीना या प्रीती जिंटा मेरी
जो सोता है
जो सोता है वह खोता है “मिर्ज़ा ”
यह कह कर उसने जगा दिया मुझे
Funny Shayari on missing in dream – मजाकिया शायरी – जो सोता है वह खोता है “मिर्ज़ा “
क्या नशा है
तालीम में भी क्या नशा है “मिर्ज़ा “
किताबें खोलते ही नींद आ जाती है
Funny Shayari on study and sleep – मजाकिया शायरी – तालीम में भी क्या नशा है “मिर्ज़ा “
थप्पड़ मार कर
ढूंढ रहा है वो मुझ से खफा होने का तरीका “मिर्ज़ा “
सोचती हूँ थप्पड़ मार कर उसकी मुश्किल आसान कर दूँ
Funny Shayari on love separation – मजाकिया शायरी – थप्पड़ मर कर उसकी मुश्किल आसान कर दूँ
कच्चे घर की छत
मत चलो मेरे कच्चे घर की छत पर “मिर्ज़ा “
कच्चा मेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर ..
Funny Shayari on mud house – मजाकिया शायरी – कच्चा मेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर
बहुत खूब लगते हो
मैं आज भी गर्मी से मर रहा हूँ “मिर्ज़ा “
उस ने एक बार कहा था जैकेट में बहुत खूब लगते हो .
Funny Shayari on summer and Jacket – मजाकिया शायरी – जैकेट में बहुत खूब लगते हो
हाथ धो के
उस के चक्कर में हमने मुँह नही धोया ” मिर्ज़ा ”
और लोग कहते हैं क्यों उस के पीछे हाथ धो के पड़े हो
Funny Shayari on girl chase – मजाकिया शायरी – उस के चकर में हमने मुह नही धोया ” मिर्ज़ा “
दर्द का सबब
एक मोहबत ही नहीं दुनिया में दर्द का सबब “मिर्ज़ा “
कोई थप्पड़ मारे तो भी बहुत दर्द होता है ..
Funny Shayari on dard – मजाकिया शायरी – कोई थप्पड़ मारे तो भी बहुत दर्द होता है
नानी कहते हैं
जो चीज़ प्यास बुजाये उसको पानी कहते हैं
और अम्मी की जो अम्मी होती है उसको नानी कहते हैं ..
Funny Shayari on water – मजाकिया शायरी – उसको नानी कहते हैं
धड़कन अनजानी सी
क्यों लग रही है इस दिल में धड़कन अनजानी सी ” मिर्ज़ा “
मैं आज नई जीन्स ले कर आई हूँ , मगर ये लगती है पुरानी सी
Funny Shayari on Jeans – मजाकिया शायरी – धड़कन अनजानी सी ,” मिर्ज़ा “
दो समोसे
नाराज़ क्यों होते हो चले जाते हैं तेरी महफ़िल से ” मिर्ज़ा “
अपने हिस्से के दो समोसे तो उठा लेने दो ..
Funny Shayari on mehfil – मजाकिया शायरी – तेरी महफ़िल से ” मिर्ज़ा “
इश्क़ में बर्बाद
इश्क़ में बर्बाद न हो जाना इस कदर ” मिर्ज़ा “
अपनी अम्मी के अरमान खाक में न मिला देना
जो पैसे अम्मी ने सब्ज़ी लेने के लिए दिये हैं
उन का मोबाइल रिचार्ज न करवा लेना