
एक अजनबी
चले आओ फिर से
एक अजनबी हो कर मिलने
तुम मेरा नाम पूछो
में तुम्हारा हाल पुछू
Urdu and Hindi Shayari – Yaad Shayari- Ek ajnabi ho kar milne
तेरी एक झलक
तेरी एक झलक को दिल तरस जाता है मेरा
किस्मत वाले है वो लोग
जो रोज़ तेरा दीदार करते है , तुझसे बात करते है
URDU AND HINDI SHAYARI – YAAD SHAYARI-teri ek jhalak ko dil taras jata hai mera
उससे इतना कहना
वो लड़की नज़र आये कभी तो उससे इतना कहना
जिन को आदि कर दिया है आपने
वो लोग बहुत याद करते है आपको
URDU AND HINDI SHAYARI – YAAD SHAYARI- wo ladki nazar ayae khabi to
किस्मत से गिला
कोई न मिले तो किस्मत से गिला नहीं करते
अक्सर लोग मिल के भी मिला नहीं करते
हर शाख पर बहार आती है जरूर
पर हर शाख पर फूल खिला नहीं करते
URDU AND HINDI SHAYARI – YAAD SHAYARI-kismat se gila nahi karte
प्यास मिलन की
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल
यह प्यास किसी के मिलने से बुझेगी
तेरे बरसने से नहीं
URDU AND HINDI SHAYARI – YAAD SHAYARI-pyas milan ki
दर्दे दिल की दबा नहीं
दूर रह कर करीब कितने है
फासले भी अजीब कितने है
दर्दे दिल की दुआ नहीं वरना
इस जहाँ में तबीब कितने थे
उम्र भर जो साथ रहा जो तेरे
उसके अशे नसीब कितने थे
क्यों न आउूं में तेरे सपनो में
मेरे शिकबे अजीब कितने है